चंदौली: आगरा के रामनगर खंडौली स्थित कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल मे 27 से 29 नवम्बर तक होने वाली राइफल शूटिंग नेशनल प्रतियोगता मे बॉक्सिंग खिलाड़ी अंकित कुमार ने अंडर-17 में तथा निखिल पाल ने अंडर-19 में गोल्ड पर निशाना लगाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट अंकित व निखिल के गृह नगर आने पर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली द्वारा नन्द बॉक्सिंग एकेडमी में स्वागत करते हुए बधाई दी गयी।
इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाकले रेलवे चौकी इंचार्ज विपिन सिंह व विशिष्ट अतिथि जेवलिन थ्रो नेशनल खिलाड़ी प्रफुल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर टीशर्ट देकर शुभकामनाएं दी। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिलामहासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि प्रारंभ में नंद बॉक्सिंग अकैडमी में अभ्यासरत अंकित बॉक्सिंग में भी एक अच्छा खिलाड़ी रहा है।
इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाकले रेलवे चौकी इंचार्ज विपिन सिंह व विशिष्ट अतिथि जेवलिन थ्रो नेशनल खिलाड़ी प्रफुल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर टीशर्ट देकर शुभकामनाएं दी। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिलामहासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि प्रारंभ में नंद बॉक्सिंग अकैडमी में अभ्यासरत अंकित बॉक्सिंग में भी एक अच्छा खिलाड़ी रहा है।
जो अपने बॉक्सिंग कोच नन्दजी के एक सलाह के बाद शूटिंग में भी हाथ आजमाने लगा और इसी खेल स्पर्धा में प्रदेश और राष्ट्र में जनपद का नाम रोशन कर रहा है।इस अवसर पर बॉक्सर नीलम चौहान, अदिति, आदित्य, सुहैल, दिव्य, आशुतोष, पीहू, गुनगुन,अक्षत,मोहित,दिनेश,ओम उपस्थित उपस्थित रहे।
Comments